Maharajganj

डीएम ने अधिकारियो के गोद लिए विद्यालयों में हो रहे कार्यो की बैठक में की समीक्षा,30 सितम्बर तक उच्चीकरण सम्बंधी कार्य पूर्ण करने का निर्देश

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले के अधिकारियों द्वारा गोद लिये गये परिषदीय विद्यालयों में 19 पैरामीटर के अतिरिक्त विद्यालयों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु कराये जा रहे कार्यों की डीएम ने  संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा की।  अब तक कराये गए कार्यों की बिन्दुवार जानकारी बीएसए और संबंधित अधिकारियों से ली और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 30 सितंबर तक सभी चयनित विद्यालयों में उच्चीकाण सम्बन्धी कार्य पूर्ण हो जाएं अन्यथा जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सभी नोडल अधिकारी सुनिश्चित करें कि उन्हें आवंटित विद्यालय/आंगनबाड़ी केन्द्र में उच्चीकरण के दौरान बच्चों की सुविधाओं हेतु सभी जरूरी सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए।  हैण्डपम्प व परिसर में स्थित वृक्षों के चारो तरफ चबूतरा, पाथ वे, झूला, डस्टबिन, एलईडी ट्‌यूबलाईट, पुस्तकालय, वॉल पेन्टिंग, झूला आदि जैसे कार्य गुणवत्ता पूर्वक हों। विद्यालयों को मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित करना है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया यदि भूमि-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो तो वह स्वयं मौके पर जाकर विवाद का निस्तारण करायें ताकि विद्यालयों के उच्चीकरण कार्य में कोई बाधा न उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित अधिकारी अंतर्विभागीय समन्वय व सहयोग से विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प निर्धारित मानकों पर सुनिश्चित करें। परिषदीय विद्यालयों में  शैक्षणिक स्तर को उठाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जनपद के 50 परिषदीय विद्यालयों को  मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने हेतु 50 अधिकारियों को गोद दिया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा चयनित विद्यालयों में आधारभूत संरचना और शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय के लिए जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अपर जिलाधिकारी सहित 50 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। बैठक में सीडीओ,एडीएम, डीडीओ, पीडी, बीएसए, एआर कॉपरेटिव, एसडीएम सदर सभी बीडीओ/ईओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज